YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बांग्लादेश बोर्ड ने शाकिब की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया 

बांग्लादेश बोर्ड ने शाकिब की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया 

ढ़ाका । बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद से ही बोर्ड शाकिब से बेहद नाराज है। उसने इस खिलाड़ी की राष्ट्रीय टीम के प्रति निष्ठा पर भी सवाल उठाए हैं। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने सवाल उठाया है कि अगर आईपीएल की कोई टीम उन्हें चुन लेती तो क्या वह इसी तरह से ब्रेक लेते ? शाकिब ने आईपीएल के लिए उपलब्ध रहने के लिए ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने से इनकार कर दिया था पर उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। बीसीबी का मानना है कि ऐसे में इस खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना चाहिये था पर उन्होंने थकान के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक का हवाला देकर दौरे से बाहर रहने की इच्छा जताई है। उन्हें इस महीने के अंत में शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये उन्हें बांग्लादेश की वनडे और टेस्ट टीम में चुना गया था। हसन ने कहा, ‘अगर उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब होती तो वह आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम नहीं देते।' उन्होंने कहा, ‘लेकिन उसने अपना नाम दिया। इसके साफ है कि  क्या आईपीएल में चुने जाने पर भी वह ऐसा ही कहता। अगर वह बांग्लादेश के लिए खेलना नहीं चाहता तो हम कुछ नहीं कर सकते।' 
 

Related Posts