YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम मोदी ने नीदरलैंड पीएम से की बात यूक्रेन संकट का हल खोजने की कोशिश

पीएम मोदी ने नीदरलैंड पीएम से की बात यूक्रेन संकट का हल खोजने की कोशिश

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ यूक्रेन की स्थिति पर विचार विमर्श किया और दोनों देशों के बीच तुरंत युद्धविराम करके विवाद का कूटनीतिक समाधान खोजे जाने पर बल दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यहां बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन के बारे में बातचीत में वहां मानवीय संकट की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। मोदी ने भारत की अपील को दोहराया कि हिंसक कार्रवाई तुरंत बंद हो तथा संबद्ध पक्ष कूटनीति एवं संवाद के रास्ते पर लौटें। मोदी ने रूस एवं यूक्रेन के बीच जारी वार्ता का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इससे इस संकट का जल्द ही समाधान हो सकेगा। मोदी ने प्रधानमंत्री रट को यूक्रेन के भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियान की प्रगति से अवगत कराया और यूक्रेन की जनता को दवा सहित सभी आवश्यक मानवीय सहायता सुलभ कराने के बारे में जानकारी दी। श्री मोदी ने पिछले साल अप्रैल प्रधानमंत्री श्री रट के साथ हुई वर्चुअल बैठक को याद किया और उन्हें जल्द से जल्द भारत की यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया।
 

Related Posts