YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 आईओसी ने पेट्रोल पंप पर दवा स्टोर खोलने ‎निजी कंपनी से ‎किया करार

 आईओसी ने पेट्रोल पंप पर दवा स्टोर खोलने ‎निजी कंपनी से ‎किया करार

नई दिल्ली । इंडियन ऑयल (आईओसी) के अनुसार पेट्रोल पंप पर दवा की दुकान खोलने के लिए एक निजी कंपनी से करार किया गया है। मैसर्स दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी लिमिटेड नाम की कंपनी दिल्ली और हरियाणा राज्य में आईओसी के पेट्रोल पंप पर कंपनी आउटलेट्स खोलेगी। इस करार के तहत दिल्ली में पहला पेट्रोल पंप खुल चुका है। इस करार को मूर्तरूप देते हुए दवा इंडिया के ब्रांड एंबेसडर कपिल देव ने हाल ही में दिल्ली के साकेत स्थित आईओसी पंप वेलकम मोटर्स पर दवा आउटलेट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आईओसी के दिल्ली स्टेट आ‎फिस के स्टेट हेड और ईडी श्याम बोहरा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बोहरा ने बताया कि इस नई पहल से ग्राहकों के बीच सस्ती जेनेरिक दवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी। बोहरा ने बताया कि दिल्ली में इंडियन ऑयल के 12 और रिटेल आउटलेट्स में दवा इंडिया स्टोर्स को शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा के कई और पेट्रोल पंपों पर दवा स्टोर खोले जाएंगे।
 

Related Posts