नई दिल्ली । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड पहुंच रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से साझा किए गए शेड्यूल के मुताबिक वह वायनाड के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सुबह 9 बजे विधायक टी सिद्दीकी के ऑफिस जाएंगे और उसके बाद कलेक्ट्रेट में एक एमओयू पर साइन करेंगे। इसके बाद मक्कम में राहुल गांधी एलपी स्कूल की एक नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन करेंगे। राहुल गांधी कोझिकोड में एक इंडोर स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे। वह मलापुरम में जामिया नदविया में एक पुरुष हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही उनका यह वायनाड दौरा खत्म हो जाएगा। बता दें कि राहुल गांधी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले यह दौरा कर रहे हैं।10 मार्च को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा के परिणाम आ रहे हैं। जानकारों का कहना हैकि कांग्रेस की स्थिति इन तीन राज्यों में अच्छी नहीं है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन इस बार वहां भी हालत खराब हो सकती है। उत्तर प्रदेश में इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा ने जमकर प्रचार किया। हालांकि सरकार बनाने के रेस में कांग्रेस नहीं दिखायी दी। कांग्रेस ने यूपी के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का भी ऐलान नहीं किया था। हालांकि प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधने और घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि उत्तराखंड की बात करें तो ज्यादातर एग्जिट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। इसी तरह गोवा में भी कांग्रेस और गोवा की ही टक्कर बताई जा रही है। मणिपुर में भाजपा के सिंगल लार्जेंस्ट पार्टी बनने की उम्मीद है। यहां 60 विधानसभा सीट हैं। कांग्रेस यहां मणिपुर प्रोग्रेसिव सेक्युलर अलायंस में शामिल है।
नेशन
पांच राज्यों के परिणाम से पहले वायनाड जाएंगे राहुल गांधी