प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ तहसील स्तर पर होने वाले कर्जमाफी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने मंत्रालय में कमिश्नर और कलेक्टरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऋण माफी जैसी बड़ी योजना को दो माह में पूरा किया जा रहा है। बैंकों, सहकारी समितियों, अधिकारियों और कर्मचारियों सभी का इसमें योगदान है।मोहंती ने कहा कि जय किसान फसल कर्ज माफी के प्रमाणपत्र वितरण का काम 22 फरवरी से शुरू होगा। यह प्रक्रिया एक हफ्ते पूरी कर ली जाएगी।
शहरी युवाओं के लिए शुरू की गई युवा स्वाभिमान योजना की समीक्षा करते हुए सीएस ने निर्देश दिए कि योजना में योग्यता पूरी करने और नियमानुसार उपस्थिति होने पर ही युवाओं को भुगतान किया जाए। मोहंती ने बिजली आपूर्ति, पेयजल, राजस्व प्रकरणों के निराकरण और कानून-व्यवस्था के संबंध में कहा कि कमिश्नर और कलेक्टर अपने स्तर पर ही उचित निर्णय लें।बैठक में बताया कि गया कि इस योजना में 12 फरवरी से पंजीयन शुरू हुए है और अब तक 14 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
नेशन
कमलनाथ कर्जमाफी कार्यक्रमों में भाग लेंगे प्रदेश में तहसील स्तर पर होंगे कार्यक्रम