अमीश त्रिपाठी की किताबें भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत पॉपुलर हैं। अब शेखर कपूर ने अमीश त्रिपाठी की किताबों पर वेब सीरीज बनाने का फैसला किया है। अमीश की शिवा ट्रायोलॉजी को शेखर वेब सीरीज के तौर पर पेश करेंगे। क्योंकि अमीश त्रिपाठी की किताबों में महादेव, श्रीराम और सीता जैसे देवताओं के एक सुपरहीरो की तरह पेश किया गया है इसलिए वेब सीरीज में VFX के साथ इस कहानी को देखना वाकई दिलचस्प होगा। हालांकि अभी तक ये तय नहीं किया गया है कि इस सीरीज को किस प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। शेखर कपूर इस वेब सीरीज को डायरेक्ट करेंगे और राइटर सुप्रन एस वर्मा स्क्रीनप्ले लिखेंगे, इसके अलावा वह सीरीज के को-डायरेक्टर हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल आर्ट मशीन इस पूरे प्रोजेक्ट को फंड करेगी। अमीश का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो गया है और फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इसके बारे में अब वेट नहीं हो रहा है।