कंगना रनौत होस्टेड शो 'लॉकअप' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में जबरदस्त कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है और अब शो के हालिया एपिसोड में एक और चौंकाने वाला खुलासा कर दिया गया है। 'लॉकअप' में ट्रांसजेंडर सायशा शिंदे ने उस वक्त को याद किया जब वह एक ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं जो उन्हें मेंटली और फिजिकली एब्यूज किया करता था। सायशा ने पायल रोहातगी और पूनम पांडे के साथ बातचीत में अपनी निजी जिंदगी के साथ जुड़े तमाम चौंकाने वाले किस्सों का खुलासा किया। सायशा ने कहा, 'मुझे भी एक रिलेशनशिप में एब्यूज किया गया था। ये फिजिकल एब्यूज नहीं था लेकिन मेंटल लेवल पर ये बहुत ही अलग स्तर का एब्यूज था। उसने मुझे बहुत बुरा महसूस कराया जैसे मैं कोई बहुत बेमतलब की चीज हूं। वो मेरे दरवाजे के बाहर खड़ा रहता था और इंतजार करता था कि कोई आएगा और मैं उसका फायदा उठा लूंगा। मान लीजिए अगर मैंने उसे चीट करने की कोशिश की तो वह मुझे रंगे हाथों पकड़कर इसका इस्तेमाल मेरे ही खिलाफ करता था।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) सायशा शिंदे ने खोले गे ब्वॉयफ्रेंड संग सेक्स लाइफ के राज