YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

बड़े होकर जायरा को होगा अहसास

बड़े होकर जायरा को होगा अहसास

बॉलीवुड को लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बावजूद हमेशा के लिए फिल्मी दुनिया से अलविदा कह जाने वाली दंगल गर्ल जायरा वसीम को नसीहतें भी खूब दी जा रही हैं। जायरा ने सिनेमाजगत को छोड़ने का फैसला क्या किया चारों ओर से बयान आने शुरु हो गए। बॉलीवुड हो या फिर आम इंसान सभी जायरा के फैसले पर प्रतिक्रिया देना चाह रहे हैं। ऐसे ही जब एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां और अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सोनी राजदान ने कहा कि जायरा को अभी नहीं चार साल बाद में अहसास होगा कि उन्होंने क्या किया है, तब भी हम उनका स्वागत करेंगे। तो लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि जायरा को इन तमाम अनुभवी लोगों से सलाह लेनी चाहिए थी, उसके बाद कोई फैसला करना चाहिए था। दरअसल सोनी राजदान ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि बड़े होकर जायरा को अहसास होगा कि जिसे आप दिल की गहराइयों से चाहते हैं, भगवान भी आपके लिए वही चाहता है। अभिनय और कला जगत तो खुद अपने आपसे मिलने का  माध्यम है। इसके जरिए आप लोगों को उनके इमोशंस से मिलाते हैं। यह एक बेहतरीन काम है।' इसके साथ ही सोनी राजदान लिखती हैं कि  'इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगी कि मैं जायरा के फैसले का सम्मान करती हूं। जायरा आप काफी छोटी हैं, हो सकता है कि आप चार साल बाद कुछ अलग महसूस करें। जब भी आप वापस आएंगी हम आपका खुले दिल से स्वागत करेंगे।'  तमाम बयानों से सोनी राजदान का बयान काफी सधा हुआ और आत्मचिंतन करने को मजबूर करने वाला है। इसलिए इसे लोग गंभीरता से ले रहे हैं और कह रहे हैं कि जायरा को कम से कम ऐसे लोगों से बात तो जरुर करनी चाहिए जो उनकी फैसले की कद्र करते हैं और साथ ही बतलाने की कोशिश करते हैं कि आपकी भलाई के साथ समाज की भलाई किसमें है। इस मायने में रवीना टंडन का बयान विवादों को जन्म देने वाला साबित हुआ है, यही वजह है कि पहले तो रवीना ने ट्विट किया और उसके बाद उसे डिलीट कर माफी भी मांग ली। इसके साथ ही जायरा की मजबूरियों की भी बातें खूब हो रही हैं और बतलाया जा रहा है कि कहीं न कहीं उनसे ऐसा लिखवाया गया है, जिसकी सच्चाई कुछ समय के बाद सामने आ जाएगी। 
 

Related Posts