YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  राखी सावंत ने ब्रेस्ट सर्जरी को बताया डरावना अनुभव

(रंग संसार)  राखी सावंत ने ब्रेस्ट सर्जरी को बताया डरावना अनुभव

राखी सावंत बिना फिल्टर अपने दिल की बात लोगों के सामने रखती हैं। रीसेंटली उन्होंने एक चिट-चैट सेशन में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। राखी सावंत काफी छोटी उम्र से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं। वह 2004 में मैं हूं ना फिल्म में छोटे से रोल में नजर आई थीं। इसके बाद 'परदेसिया' के रीमिक्स में उनके बोल्ड लुक ने सबका ध्यान खींचा था। अब राखी ने बताया है कि 15-16 साल की उम्र में उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई थी। उन्होंने इसको अपनी जिंदगी का सबसे डरावना फिजिकल एक्सपीरियंस बताया। सावंत अपने बेबाक बयानों और हरकतों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनसे जब पूछा गया कि उनकी लाइफ का फिजिकली सबसे डरावना अनुभव क्या है। इस पर राखी बोलती हैं, हर कोई जानता है। इसके बाद बोलीं, मेरी ब्रेस्ट सर्जरी। मैं उस वक्त मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड हर तरह की सर्जरीज करवा रही थीं। मैं बच्ची थी। मेरी उम्र 15-16 साल रही थी। मुझे बॉलीवुड में जाना था तो कुछ लोगों ने बताया कि मेरा चेहरा और बॉडी परफेक्ट होना चाहिए।
 

Related Posts