YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

स्नो स्कीइंग कोर्स में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे घाटी के युवा  सरकार के प्रयास साफ दिख रहे 

स्नो स्कीइंग कोर्स में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे घाटी के युवा  सरकार के प्रयास साफ दिख रहे 

जम्मू । युवा कल्याण एवं खेल विभाग (उपकरण एवं खेल), जम्मू-कश्मीर के निदेशक गजनफर अली ने प्रसिद्ध स्कीइंग गंतव्य गुलमर्ग का विशेष दौरा कर तीसरे स्नो स्कीइंग कोर्स का शुभारंभ किया। उनके साथ घाटी के स्कीइंग सितारे मोहम्मद आरिफ खान भी थे, जिन्होंने हाल ही में ओलंपिक बीजिंग 2022 में भाग लिया था। इसके अलावा कश्मीर आधारित पहले ओलंपियन गुल मुस्तफा देव भी साथ थे, जो शीतकालीन खेल गुलमर्ग के प्रभारी हैं। इस दौरान निदेशक ने गुलमर्ग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में भाग लेने वाले 120 छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, बोर्डिंग और लॉगिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रभारी शीतकालीन खेल गुलमर्ग गुल मुस्तफा देव और वार्डन हट्स गुलमर्ग हिलाल अहमद शाह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विभाग के 10 स्की प्रशिक्षकों की भूमिका और समर्पण की भी सराहना की। जिनमें प्रशिक्षण प्रभारी कादिर अहमद लोन, फैयाज अहमद, शब्बीर मजीद, खुर्शीद अहमद, तनवीर अहमद, मोहम्मद आबिद भट, मोहम्मद अशरफ, शौकत बशीर, जहूर अहमद, इम्तियाज अहमद और जीशान अली शामिल हैं।
अली ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित और जागरुक करने का समय है। सरकार ने इस दिशा में बहुत से कदम उठाए हैं। युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं, युवाओं का उत्साह देखकर तसल्ली भी हो रही है कि सरकारी प्रयास रंग ला रहे हैं। अभिभावकों को भी आगे आना चाहिए कि वे बच्चों को गलत दिशा में जाने से बचाने के लिए उन्हें खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। गुलमर्ग में देवदार के पेड़ों तले बर्फ की चादर पर स्कीइंग का मजा लेने के लिए देश-विदेश से सैलानी भी यहां पहुंच रहे हैं। युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा शुरू किया गया स्कीइंग कोर्स भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में बच्चे पहुंच कर स्कीइंग का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। हाल ही में जम्मू, पुंछ सहित विभिन्न जिलों के 50 बच्चों के समूह ने यहां प्रशिक्षण हासिल किया और विभाग के प्रबंधों और प्रयासों की सराहना की। 
 

Related Posts