YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

झूलन सर्वाधिक विकेटों के मामले में फुलस्टन की बराबरी पर आयीं

झूलन सर्वाधिक विकेटों के मामले में फुलस्टन की बराबरी पर आयीं

हैमिल्टन । भारतीय टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट मुकाबले में एक विकेट लेने के साथ ही एक अहम उपलब्धि हासिल की है। झूलन अब सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रुप से ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन की बराबरी पर आ गयी हैं। गौरतलब है कि फुलस्टन ने साल 1982 से 1988 के बीच 39 विकेट लिए थे। वहीं झूलन के भी अब 39 विकेट हो गये हैं। 
झूलन ने पारी के अंतिम ओवर में केटी मार्टिन को आउट कर फुलस्टन की बराबरी की। झूलन अब महिला विश्व कप इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं हैं। झूलन ने शुरुआती मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लिए थे। साल 2005 से दो दशकों के अपने करियर में झूलन ने पांच महिला विश्व कप मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने 39 विकेट लिए हैं। इस मैच में पूजा वस्त्राकर ने चार जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लेकर मेजबान कीवी टीम को 9 विकेट पर 260 रनों पर ही रोक दिया। इस मैच में पूजा के पास हैट्रिक का अवसर था पर वह बना नहीं पायीं। मेजबान टीम की ओर से एमी सैटरथवेट और अमेलिया केर ने 75 और 50 रन बनाये। 
 

Related Posts