नई दिल्ली । क्रिकेटर राहुल चाहर फैशन डिजाइनर दोस्त ईशानी जौहर के साथ शादी के बंधन में बंध गये हैं। राहुल और ईशानी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आई हैं। इस दंपत्ति की साल 2019 में सगाई हुई थी। इसके बाद 9 मार्च को उन्होंने गोवा में हुए एक समारोह में शादी की है। इस दंपत्ति की शादी का प्रीति भोज समारोह 12 मार्च को होगा। इससे पहले बुधवार सुबह इस दंपत्ति के मेहंदी और हलदी समारोह की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। इस समारोह में राहुल ने जहां क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी जबकि ईशान हरे रंग के लहंगे में बेहद आकर्षण नजर आयीं।
स्पोर्ट्स
ईशानी के साथ शादी के बंधन में बंधे राहुल चाहर