जालंधर । पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी हैं। इसी बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने हार को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज है। नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट में लिखा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज है.... पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें…. आम आदमी पार्टी को बधाई।
आपको बता दें कि अमृतसर ईस्ट से चुनाव ताल ठोके नवजोत सिंह सिद्धू पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर उनका मुख्य मुकाबला अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया से था। लेकिन आम आदमी पार्टी इस सीट पर भी आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी ने यहां से जीवन ज्योत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया था।
एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने विधायक दल की बैठक बुलाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी ने 10 मार्च को शाम 5 बजे विधायक दल की पहली बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक हिस्सा लें। लेकिन रुझानों में पार्टी को बड़ा नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है। शाम होते-होते पूरी तरह से स्थिति साफ हो जाएगी।
रीजनल नार्थ
पंजाब- कांग्रेस की पराजय पर बोले, सिद्धू- जनता की आवाज भगवान की आवाज, आप को दी बधाई