चंडीगढ़ । पंजाब के रूझानों में मिली बढ़त के बाद आम आदमी पार्टी पूरी उत्साहित है। आप के पंजाब सहप्रभारी राघव चड्ढा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय ताकत के रूप में उभरी है। देश में अब भाजपा के सामने मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर आम आदमी पार्टी होगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का नेशनल और नेचुरल रिप्लेसमेंट करार दिया। राघव चड्ढा ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि आम आदमी पार्टी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की जोड़ी को गले लगाया है। पंजाब के लोगों ने भी दिल्ली गवर्नेंस मॉडल पर मुहर लगाई है।
दिग्गजों के सिंहासन डोल गए
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने वर्षों से राज कर रही पार्टियों को बाहर फेंक दिया है। बड़े-बड़े दिग्गजों के सिंहासन डोल रहे हैं। यह हमने नहीं किया लेकिन लोगों ने ठान लिया कि 50 साल तक पंजाब को लूटने वालों को मजा चखाना है। जिसका परिणाम आज सामने दिख रहा है। लोगों ने पंजाब में ईमानदार सरकार को चुना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हो रही जीत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है।
रीजनल नार्थ
कांग्रेस की रिप्लेसमेंट बनी आप: राघव