YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 गोवा में विपक्ष के वोट आपस में बंटे

 गोवा में विपक्ष के वोट आपस में बंटे

पणजी । देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय हो गया है। गोवा में ऐसी पहली बार होगा कि बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी। 2012 और 2017 में पार्टी ने मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बनाई थी। इस बार कहा जा रहा था कि पर्रिकर के बिना बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन पार्टी ने 2017 से भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस बार ममता बनर्जी की टीएमसी और अरविंद केजरीवाल की आप ने गोवा में पूरी ताकत झोंक दी थी। इसके अलावा कांग्रेस के साथ ही गोवा फॉरवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी पहले ही मैदान में थीं। सीनियर जर्नलिस्ट किशोर नाइक गांवकर कहते हैं कि नतीजे देखकर साफ पता चल रहा है कि बीजेपी के खिलाफ जो वोट थे, वो विपक्षी पार्टियों में बंट गए। इसी का सीधा फायदा बीजेपी को मिला और पार्टी 19 सीटें जीतने की ओर है। दिवंगत बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर के बाद यह पार्टी का गोवा में पहला चुनाव था। सीएम प्रमोद सावंत के सामने बीजेपी के ही कई नेताओं ने बगावत कर रखी थी। अब पार्टी को मिली इस जीत से सीएम सावंत को ताकत मिलना तय है। वो पहले से भी ज्यादा मजबूत होंगे। उन्हें घेरने वालों की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है। साथ ही अब वे केंद्र के तमाम प्रोजेक्ट्स को ज्यादा ताकत से गोवा में आगे बढ़ा पाएंगे।
 

Related Posts