YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

मेरे एकतरफा होने से फर्क नहीं पडता: स्वरा भास्कर

मेरे एकतरफा होने से फर्क नहीं पडता: स्वरा भास्कर

गुजरात कैडर के एक आईपीएस अधिकारी ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर उंगली उठाई तो स्वरा ने उन्हें भी खरी खोटी सुना दी। कुछ दिन पहले स्वरा भास्कर ने झारखंड में हुई तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को साथ आने का निवेदन किया था। स्वरा ने लिखा था, 'भगवान के नाम पर एक और हत्या हो गई। लिंचिस्तान नहीं बनेंगे। 26 जून को शाम 5 बजे दिल्ली की सड़कों पर आएं। तबरेज के लिए कैंडल मार्च निकालेंगे।' इसपर गुजरात कैडर के आईपीएस विपुल अग्रवाल ने स्वरा को आड़े हाथों लिया। स्वरा ने भी विपुल को जवाब देने में देर नहीं की। उन्होंने उनके जवाब में लिखा, 'सर...मैं एक्‍ट्रेस हूं। मेरा एकतरफा होना या न होना किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। आप एक आईपीएस अधिकारी हैं। आप एक राज्‍य की वैधानिक सत्‍ता के साधन माने जाते हैं। आपके एकतरफा होने से देश को पर्क पड़ता है और तबरेज जैसे डरावने मामले होते हैं।' स्वरा ने आगे लिखा, 'भगवान के लिए मुझे ट्रोल करने की बजाय अपना काम करिए और उस संविधान के लिए खड़े होइए जिसकी आपने शपथ ली थी।' बता दें, विपुल फिलहाल अहमदाबाद में अडिशनल कमिश्नर ऑफ रिफॉर्म्स के तौर पर पोस्टेड हैं। उन्होंने स्वरा के ट्वीट के जवाब में उनपर एकतरफा होने का आरोप लगाया। 

Related Posts