नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना का एक विमान 119 भारतीयों और 27 विदेशियों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर गुरुवार को सुबह हिंडन वायु सेना स्टेशन पर पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक यूक्रेन पर 24 फरवरी से शुरू हुए रूस के सैन्य हमले के कारण ये भारतीय एवं विदेशी नागरिक युद्धग्रस्त देश में फंसे हुए थे। यूक्रेन से लोगों को निकालने के लिए संचालित की गई कि यह वायुसेना की 17वीं उड़ान थी। यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से बंद है। ऐसे में भारत रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के जरिए अपने नागरिकों को बाहर निकाल रहा है। बताया जा रहा है कि वायुसेना का सी-17 सैन्य परिवहन विमान गुरुवार को सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर हिंडन वायु सेना स्टेशन पर उतरा। उन्होंने बताया कि वायु सेना स्टेशन पर विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन ने भारतीयों एवं विदेशियों का स्वागत किया।
नेशन
बुखारेस्ट से भारतीयों और विदेशियों को लेकर हिंडन पहुंचा भारतीय वायु सेना का विमान