नई दिल्ली । दिल्ली में बदनाम गली के नाम से मशहूर जीबी रोड जैसे अब श्रद्धानंद मार्ग के नाम से जाना जाता है यहां पर रह रही महिलाओं की सुरक्षा और उनकी समस्याओं को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है, इसी कड़ी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस की ओर से इस इलाके में एक पिंक चौकी शुरू की गई है, जहां पर इन महिलाओं से जुड़ी हर एक समस्या को लेकर पुलिसकर्मी उनकी मदद कर रही हैं, रेड लाइट एरिया में रहने वाली औरतें बिना डरे और बिना किसी झिझक के आकर इस पिंक चौकी पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। इससे पिंक चौकी पर जहां इन महिलाओं की शिकायत और समस्या सुनी जा रही है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कढ़ाई और कंप्यूटर कोर्स कराने को लेकर भी दिल्ली पुलिस पहल की गई है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि इस इलाके में आए दिन महिलाओं के साथ अपराध होते रहते हैं लेकिन वह उन अपराध यह समस्या को लेकर पुलिस के पास जाने में झिझकती हैं, इसी कारण से इस इलाके में पिंक चौकी शुरू की गई है जिससे कि महिलाएं यहां आसानी से आकर अपनी कोई भी शिकायत चौकी में बता सके, इस पिंक चौकी पर महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहेंगी जो इन की समस्याएं सुनेंगी। डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि इस चौकी को गुलाबी रंग देकर वूमेन फ्रेंडली बनाया गया है और इस चौकी पर अधिकतर महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहेंगी, चौकी की इंचार्ज भी दिल्ली पुलिस में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर महिला सब इंस्पेक्टर किरण सेठी है, जो लंबे वक्त से इस रेड लाइट एरिया में हजारों सेक्स वर्कर्स की समस्याओं को लेकर काम कर रही हैं। दिल्ली पुलिस इस इलाके में इन महिलाओं को समाज में सम्मान के साथ रहने का अधिकार देने के लिए भी अलग-अलग प्रयास कर रही है। इसके लिए पिंक चौकी में सेक्स वर्कर को शिक्षित करने की भी व्यवस्था की गई है जिससे कि वह इस काम को छोड़कर अपनी जिंदगी की दिशा को बदल सके।
रीजनल नार्थ
जीबी रोड पर रह रही सेक्स वर्कर को दिल्ली पुलिस दे रही है नया जीवन