नई दिल्ली । राजधानी में दिन पर दिन सूरज के तेवर तल्ख हो रहे हैं। इस कड़ी में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पारे का मीटर बढ़ रहा है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इलाका 32.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 19.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे गर्म इलाका रहा। मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि अगले सप्ताह तक गर्मी और बढेगी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को सफदरजंग मानक केंद्र पर अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक 31.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 14.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 24 से 91 फीसदी तक रहा। सफदरजंग मानक केंद्र को ही दिल्ली का आधिकारिक मानक केंद्र माना जाता है। वहीं, नजफगढ़ में अधिकतम पारा 32.7 व पीतमपुरा में 32.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रहा।
रीजनल नार्थ
तल्ख हो रहे हैं सूरज के तेवर अगले सप्ताह तक और बढ़ेगी गर्मी