YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 प्यारे राहुल-प्रियंका गांधी सिद्धू को सस्पेंड किया होता तो पंजाब में आपका ये हाल नहीं होता : केआरके 

 प्यारे राहुल-प्रियंका गांधी सिद्धू को सस्पेंड किया होता तो पंजाब में आपका ये हाल नहीं होता : केआरके 

नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत ने कांग्रेस सहित, बीजेपी और अकली दल जैसी सभी बड़ी पार्टियों का भी सुपड़ा साफ कर दिया। भारी बहुमत के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है। ऐसे में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान भी शपथ लेने के लिए पूरी तरह तैयार है उनका कहना है कि 70 साल पंजाब की गंदगी साफ होगी। 
वहीं इस बीच आप की सरकार बनते देख राजनीतिक माहौल भी गर्म है। पंजाब में कांग्रेस के फेलियर की केआरके ने अपने ट्वीट में वजह बताई है। केआरके ने लिखा कि प्यारे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी अगर आपने सिद्धू को सस्पेंड किया होता तो आज पंजाब में आपका ये हाल नहीं  होता। आपने 1 समय  पर दो नावों में सवार होने  की सोची, जो हमेशा खतरनाक होता है।
बता दें कि चुनावों से पहले नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग दिखी थी जिसके चलते दोनों सीएम कुर्सी को लेकर आमने सामने आ गए थे,  वहीं आलाकमान के सामने सिद्धू ने बगावत कर दी थी। इसे देख कांग्रेस को चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।  
 

Related Posts