अली असगर इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने कपिल शर्मा का शो छोड़ने की वजह बताई है। अली असगर शो में दादी के रोल में फेमस हुए थे। उन्होंने बताया क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया। उनका कैरेक्टर इम्प्रूव नहीं हो रहा था। बता दें कि अली को कानपुर वाले खुरानाज में भी फीमेल रोल मिला था। अली को को फीमेल रोल ही ऑफर हो रहे थे, जिससे वह थोड़े परेशान भी थे। अली एक बार यह भी बता चुके हैं कि वह जब दिल्ली में एक शादी में परफॉर्म करने गए थो तो उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। वह दादी के गेटअप में थे फिर भी लोगों ने उनको घेर लिया और टूट पड़े।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -अली असगर के साथ हुई थी छेड़छाड़