अमेरिका के रेली ओपेलका ने विम्बलडन टेनिस के दूसरे दौर के मुकाबले में स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी स्टान वावरिंका को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है। अमेरिका के गैर वरीयता प्राप्त ओपेलका ने वावरिंका को 7-5, 3-6, 4-6, 6-4, 8-6 से हराया। ओपेलका विम्बलडन में पदार्पण कर रहे हैं। वहीं एक अन्य मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गोफिन ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-2, 6-4, 6-3 से हराया। इसके अलावा फ्रांस के बेनोइट पेयरे ने सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच के रिटायर्ड हर्ट होने से अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरी ओर महिलाओं के वर्ग में विक्टोरिया अजारेंका, चेक गणराज्य की तीसरी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा और आठवीं वरीय एलिना स्वितोलिना ने जीत के साथ ही अगले दौर में जगह बनायी है। प्लिस्कोवा का सामना अगले दौर में ताईवान की सिए सु वेई से होगा।