YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

कंगना रनोट का रियलिटी शो- झगड़े के बाद पूनम पांडे ने कहा यहां किसी को तमीज नहीं

कंगना रनोट का रियलिटी शो- झगड़े के बाद पूनम पांडे ने कहा यहां किसी को तमीज नहीं

नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनोट का रियलिटी शो लॉक अप में कंटेस्टेंट्स की बीच कई चीजों को लेकर झगड़ा देखने को मिलता रहता है। कंटेस्टेंट्स कई मौकों पर एक-दूसरे से लड़ते दिखाई देते हैं। अब एक बार फिर से लॉक अप में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा देखने को मिला है। इस बार यह झगड़ा घर और किचन के काम को लेकर हुआ है, जिसके बाद पूनम पांडे सभी को बदतमीज बता रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक अप से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है। इस वीडियो प्रोमो में शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स घर के काम को लेकर एक-दूसरे से बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो प्रोमो में पूनम पांडे कहती हैं, मुझे नहीं लगता कि यहां किसी को बर्तन धोने की तमीज नहीं है। इसके बाद नीशा रावल किचन के काम को लेकर मुन्नवर फारुकी से बात करती हैं।
  जिसको सुनने के बाद मुन्नवर निशा से कहते हैं कि यब सुनने में बहुत स्टुपिड लग रहा है। जिसे पर अभिनेत्री गुस्सा हो जाती हैं। वीडियो प्रोमो में आगे दिखाया है कि लॉक अप के पानी को लेकर पायल रोहतगी और सारा खान लड़ने लगती हैं। देखते ही देखते सभी घर वाले किचन के काम को लेकर बहस करने लगते हैं और आखिरी में किचन में ताला लगा देते हैं। सोशल मीडिया पर लॉक अप से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। शो के दर्शक प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लॉक अप में पहला वीकेंड काफी धमाकेदार रहा। कंगना ने जहां कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, वहीं कुछ की दर्दभरी कहानी दुनिया को पता चली। लॉक अल से सनडे एपिसोड में स्वामी चक्रपाणि महाराज को विदाई दे दी गई। स्वामी जी शो से बाहर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं। अब कंगना रनोट की जेल में 12 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। वहीं लॉक अप से निकलने के बाद स्वामी चक्रपाणी महाराज का कहना है कि उन्हें कंगना रनोट के इस शो का फॉर्मेट समझ ही नहीं आया। उन्होंने कहा है कि जब वह पहली बार शो में गए तो उन्हें लगा कि एक ही छत के नीचे इतने सारे लोगों के एक साथ रहने से वह वहां फिट नहीं होंगे। स्वामी चक्रपाणी महाराज ने कहा, 'मैं एक ऐसा इंसान हूं जो एकांत में रहता है। मैं इतने सारे लोगों के साथ एक ही छत के नीचे कभी नहीं रहा हूं। इसके अलावा मुझे इस शो की कोई समझ नहीं है, हो सकता है कि मैं अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रहा हूं'। ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए आश्चर्य की बात थी जब मैंने लोगों को कैमरों से बात करते या दिखने के लिए लड़ते देखा। मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि क्या कोई हमें देख भी रहा है।'  
 

Related Posts