अहमदाबाद | उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दो दिवसीय गुजरात पहुंचे हैं| अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है| अहमदाबाद एयरपोर्ट से गुजरात प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम तक पीएम मोदी के भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है| बताया गया है कि इस रोड शो में 4 लाख से भी ज्यादा लोग सड़क की दोनों ओर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे| फिलहाल पीएम मोदी का अहमदाबाद एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक रोड शो शुरू हो गया है, जो करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा| जिसके बाद पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय में पार्टी के सांसद और विधायकों के साथ बैठक करेंगे| भाजपा कार्यालय से निकलकर पीएम मोदी राजभवन जाएंगे और उसके बाद अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित सरपंच महासम्मेलन को संबोधित करेंगे|
नेशन
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक रोड शो