YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक रोड शो

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक रोड शो

अहमदाबाद | उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दो दिवसीय गुजरात पहुंचे हैं| अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील ने  पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है| अहमदाबाद एयरपोर्ट से गुजरात प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम तक पीएम मोदी के भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है| बताया गया है कि इस रोड शो में 4 लाख से भी ज्यादा लोग सड़क की दोनों ओर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे| फिलहाल पीएम मोदी का अहमदाबाद एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक रोड शो शुरू हो गया है, जो करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा| जिसके बाद पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय में पार्टी के सांसद और विधायकों के साथ बैठक करेंगे| भाजपा कार्यालय से निकलकर पीएम मोदी राजभवन जाएंगे और उसके बाद अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित सरपंच महासम्मेलन को संबोधित करेंगे|
 

Related Posts