YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कराची में हमें बेहतर पिच मिलने की उम्मीद : वॉर्नर

कराची में हमें बेहतर पिच मिलने की उम्मीद : वॉर्नर

कराची । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उनकी टीम को उम्मीद है कि कराची में होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में अच्छी पिच मिलेगी। वहीं रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट में बेजान पिच सही नहीं होने के कारण जमकर रन बने थे और गेंदबाजों को कोई सहायता नहीं मिलने से मैच ड्रॉ रहा था। वॉर्नर ने कहा कि मैं ऐसा मैच चाहता हूं कि जो दर्शकों के लिये रोमांचक और मनोरंजक साबित हो। वार्नर के अलावा ऑस्ट्रेलियाई   बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बेजान बताया था। वॉर्नर ने कहा गेंद पिच पर सपाट और धीमी आ रही थी। इसमें उछाल भी नहीं थी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी माना है कि मैच ड्रॉ होना टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। 
वहीं इसके अलावा वॉर्नर दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के निधन से बेहद दुखी दिखे। इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अभी तक वार्न के निधन की बात पर भरोसा नहीं हो पा रहा है। साथ ही कहा कि उनका अंतिम संस्कार हम सभी के लिए काफी भावुक पल होगा। उन्होंने कहा, ‘बड़ी संख्या में विक्टोरिया के लोग मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीसी) पर एकत्र होकर वार्न को श्रृद्धांजलि देने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ‘आपने देखा के एमसीजी पर वॉर्न की प्रतिमा पर लोगों ने फूल, सिगरेट और बीयर तक चढ़ाई। इससे पता चलता है कि लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।' 
 

Related Posts