YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेगी वेस्टइंडीज : पूरन

भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेगी वेस्टइंडीज : पूरन

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन ने कहा है कि उनकी टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन से सबक लेकर भारत के खिलाफ होने आगामी घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेगी। वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पायी है हालांकि पूरन ने श्रीलंका के खिलाफ लीग मुकाबले में 118 रनों की शतकीय पारी खेली पर वह अपनी टीम को श्रीलंका पर जीत नहीं दिला पाये। पूरन ने कहा, "यह हमारे लिए एक सफल टूर्नामेंट नहीं रहा, पर एक खिलाड़ी के रूप में आप जीतने से ज्यादा फेल होते हैं। हमें इससे बहुत कुछ सीखने को मिला।" पूरन ने कहा, "हमारे पास एक युवा टीम और युवा बल्लेबाजी क्रम है। उम्मीद है कि मेरी तरह शिमरोन हेटमायर, शाई होप और फेबियन एलन ने भी बहुत कुछ सीखा होगा। ऐसे में हम सभी भारत के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को उसका खोया सम्मान दिलाने का प्रयास करेंगे। भारतीय टीम भारत तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इस दौरान उसे तीन टी-20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने होंगे। 

Related Posts