लंदन । ब्रिटेन ने प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक रोमन अब्रामोविच सहित रूस के सात और अरबपतियों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की है। यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में ये पाबंदियां लगायी गयी हैं। ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि अब अब्रामोविच सहित सभी प्रतिबंधित व्यक्ति ब्रिटेन का दौरा नहीं कर पायेंगे। अब्रामोविच की संपत्ति पहले ही जब्त कर दी गई है और अब वह ब्रिटेन नहीं पहुंच पायेंगे। इसके अलावा ये प्रतिबंधित लोग ब्रिटेन के नागरिकों से व्यक्तिगत या व्यावसायिक संबंध नहीं रख पाएंगे। इससे पहले अब्रामोविच ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह चेल्सी को बेचकर यूक्रेन के लोगों की सहायता करना चाहते हैं। चेल्सी प्रमुख अब्रामोविच के अलावा रुसी उद्योगपति ओलेग डेरिपस्का और रोसनेफ्ट के मुख्य कार्यकारी इगोर सेचिन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वर्ल्ड
ब्रिटेन ने सात रुसी अरबपतियों की संपत्तियां जब्त की