YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 दूसरे टेस्ट से पदार्पण करेंगे स्वेपसन : कमिंस

 दूसरे टेस्ट से पदार्पण करेंगे स्वेपसन : कमिंस


कराची । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार से होने वाले दूसरे मैच से अपना टेस्ट पदार्पण करेंगे। कमिंस को इस मैच में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। कराची की पिच से स्पिनरों को सहायता मिल सकती है , इसीलिए स्वेपसन को टीम में जगह दी गयी है। 
रावलपिंडी में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। ऐसे में इस मैच में दोनो ही टीमे जीत के लिए पूरा जोर लगा देंगी।  पहले टेस्ट में पिच बेजान होने के कारण गेंदबाजों को कोई सहायता नहीं मिली थी और दोनो ही टीमों ने जमकर रन बनाये थे। इसके बाद से ही पिच की दिग्गज क्रिकेटरों ने आलोचना की थी और कहा था कि ऐसे मैचों से टेस्ट के भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा। 
ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल के बाद पाक पहुंची हैं और उसका लक्ष्य किसी भी प्रकार यह सीरीज जीतना रहेगा। 
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं। 
टेस्ट टीम 
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद। 
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर। स्टैंडबाय पर: सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनशॉ। 
 

Related Posts