YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 पीएम मोदी के रोड शो में दिखी ऑपरेशन गंगा की झलक, यूक्रेन से लौटे छात्रों ने जताया आभार

 पीएम मोदी के रोड शो में दिखी ऑपरेशन गंगा की झलक, यूक्रेन से लौटे छात्रों ने जताया आभार


अहमदाबाद | करीब 10 महीनों के बाद गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय तक भव्य स्वागत किया गया| एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक आयोजित रोड शो में ऑपरेशन गंगा की झलक दिखाई दी| बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है, इसके अंतर्गत अब तक हजारों विद्यार्थियों को भारत लाया जा चुका है| यूक्रेन से भारत लौटे विद्यार्थियों में गुजरात के कई विद्यार्थी आज बैनर-पोस्टर लेकर रोड शो में पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंच गए| यूक्रेन रिटर्न इन विद्यार्थियों के हाथ में ‘आभार नरेन्द्रभाई मिशन गंगा’ लिखे बैनर थे| विद्यार्थियों ने अपने गाल पर भारत के तिरंगे चित्र बना रखा था| इन विद्यार्थियों ने पीएम मोदी के अपने करीब से गुजरते ही ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ जैसे नारों के साथ उनका स्वागत किया| इन विद्यार्थियों में से एक बताया कि वह कीव में फंसा था तब उसे बताया गया कि केवल भारतीय झंडा बताकर ही सुरक्षित निकल सकता है| जिसके बाद हम तिरंगे साथ निकल पड़े और पीएम मोदी के कारण भारत में सुरक्षित पहुंच गए| अन्य विद्यार्थी ने बताया कि हमे पूरा भरोसा था कि भारतीय दूतावास हमे पूरी मदद करेगा| आज खुशी है कि हम अपने घर सुरक्षित आ गए हैं| विद्यार्थियों के लौटने से माता-पिता को भी बड़ी राहत मिली है| पीएम मोदी आ रहे हैं यह जानकर हमें काफी खुशी हुई और हम उनका स्वागत करने के लिए यहां आए हैं| कई विद्यार्थियों ने नारा भी लगाया ‘यूक्रेन से लाया मेरा दोस्त, मोदी जी को सलाम करो|’
 

Related Posts