बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अपनी मां से कैसे प्रेरणा लेती हैं। साथ ही मसाबा ने नीना के काम की तारीफ भी की। जब मसाबा से एक चीज के बारे में पूछा गया जो उन्होंने अपनी मां से सीखी है। इसके जवाब में मसाबा ने कहा कि उनकी मां की हार न मानने की भावना सबसे इंपॉर्टेंट चीज है, जो उन्होंने उनसे सीखी है। मसाबा ने कहा, "मुझे लगता है कि कि मेरी मां में किसी चीज से भागने की भावना नहीं है। मैंने उनसे यही सीखा है कि चलते रहो और कभी हार न मानों। वो एक सर्वाइवर हैं। आपको पता है कि वो 67 साल की हैं और उन्होंने सब कुछ फिर से शुरु किया है। मुझे लगता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। आपको लाइफ में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और कभी खुद को खत्म नहीं समझना चाहिए। मुझे लगता है कि यही एक चीज जो मैंने उनसे सीखी है।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) मसाबा गुप्ता ने अपनी मां नीना गुप्ता को बताया सर्वाइवर