YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) -कानूनी पंचड़े में फंसे पवनदीपऔर अरुणिता

(रंग संसार) -कानूनी पंचड़े में फंसे पवनदीपऔर अरुणिता


इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर-अप अरुणिता कांजीलाल कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने ऐग्रीमेंट के बाद म्यूजिक ऐल्बम शूट और प्रमोट करने में सहयोग नहीं किया। यह म्यूजिक ऐल्बम ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का था। खबर है सोनी ने ऑक्टोपस से ऐग्रीमेंट किया था। इसके मुताबिक, इंडियन आइडल के विजेताओं को उनके साथ रोमांटिक ऐल्बम करना था। इसमें 20 गाने थे। अब अरुणिता और पवनदीप राजन पर सहयोग न करने का आरोप है। लीगल नोटिस में लिखा है, इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अप्रोच किया था। उन्होंने सूचना दी थी कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऐग्रीमेंट किया है। इसमें अरुणिता और पवनदीप की सर्विसेज देने की बात कही गई थी।

Related Posts