YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मांजरेकर पर भड़के जडेजा

मांजरेकर पर भड़के जडेजा

 टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर को आड़े हाथों लिया है। जडेजा ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं आपसे दोगुना मैच खेल चुका हूं। ऐसे लोगों का सम्मान करना सीखें जिन्होंने कुछ हासिल किया है। मैंने आपके बकवास बहुत सुन ली।" मांजरेकर कई बार जडेजा को अंतिम ग्यारह में न लेने की बात कहते रहे हैं, माना जा रहा है कि इसी से नाराज होकर जडेजा ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है। जडेजा ने अपने ट्वीट में मांजरेकर को टैग किया है। जडेजा का ट्वीट सामने आते ही खेल जगत में खलबली मच गई। 
इससे पहले मांजरेकर ने कहा था, "मैं 50 ओवर के मैच में ऐसे खिलाड़ी को अंतिम ग्यारह में नहीं देखना चाहते जो किश्तों में प्रदर्शन करता हो। जडेजा भी एकदिवसीय में इसी स्थिति में हैं। टेस्ट मैच में, वह विशुद्ध रूप से एक गेंदबाज हैं लेकिन 50 ओवर के मैच में, मैं एक बल्लेबाज और स्पिनर को प्राथमिकता दूंगा।" लगता है जडेजा को मांजरेकर की यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने अब सीधे हमला किया है। जडेजा विश्वकप 2019 की 15 सदस्यीय टीम में जरूर हैं लेकिन उन्हें एक बार भी अंतिम ग्यारह में मौका नहीं दिया गया। जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ग्यारह में शामिल करने के संकेत दिए थे पर ऐसा हुआ नहीं। इससे पहले भी मांजरेकर को धोनी की आलोचना के लिए प्रशंसकों ने जमकर ट्रॉल किया था।

Related Posts