शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, फाल्गुन शुक्लपक्ष, शिशिर ऋतु, गुरु अस्त पश्चिमे शुक्रोदय पूर्वे तिथि द्वादशी, मंगलवासरे, अश्लेषा नक्षत्रे, शुक्र येगे, वालवकरणे, चैत्र मास प्रा. सर्वार्थ सिद्ध योग, रवियोग शास्त्र निर्वाण उग्रकर्म मुर्हूत, उत्तर दिशा की यात्रा शुभ उत्तम होवेगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल, चतुर, चंचल, दार्शनिक, जिद्दी-हठी, स्वाभिमानी, लड़ाकू सैनिक-सिपाही, मेजर कमान्डर, कम्प्यूटर इंजीनियर, लेखापाल, प्रबंधक, कैशियर, धर्मगुरु, शिक्षक, ब्रिगेडीयर, इस्ता नायक, सेना नायक, सेनापति, सूबेदार होगा।
मेष राशि :- अशुद्ध गोचर रहने से विशेष रूप से सतर्क रहें, थकावट बेचैनी बढ़ेगी।
वृष राशि :- अशुद्ध गोचर रहने से कार्य बाधा होगी तथा थकावट, कार्य की बेचैनी बनेगी।
मिथुन राशि :- कुटुम्ब से तनाव क्लेश व अशांति तथा मानसिक विभ्रम अवश्य ही होगा।
कर्क राशि :- अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य स्थिगित रखें, मानसिक क्षुब्धता बनेगी।
सिंह राशि :- स्त्री वर्ग से कष्ट व चिन्ता, व्यावसाय नरम रहेगा, बने कार्य रुक जायेंगे।
कन्या राशि :- अधिकारियों से तनाव व क्लेश बचिये, दैनिक कार्यगति मंद अवश्य होगी।
तुला राशि :- अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य स्थिगित रखें, समय को अनुकूल बनाने के प्रयास हों।
वृश्चिक राशि :- अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य में बाधा होगी, कार्य से बेचैनी बढ़ेगी।
धनु राशि :- व्यवसाय में बेचैनी, तनाव बना ही रहेगा किन्तु परिश्रम सफल होंगे।
मकर राशि :- चोट आदि कष्ट, संयम बनेगा, अशुद्ध गोचर रहने कार्य हानि होगी।
कुंभ राशि :- स्त्री वर्ग व संतान से क्लेश व अशांति पैदा होगी, मानसिक बेचैनी बनेगी।
मीन राशि :- समय ठीक नहीं विशेष कार्य स्थिगित रखें तथा कार्य व्यावसाय बनेंगे।
आर्टिकल
राशिफल