YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 अनिल बैजल के स्थान पर प्रफुल्ल पटेल को नया एलजी बनाने की अटकलें

 अनिल बैजल के स्थान पर प्रफुल्ल पटेल को नया एलजी बनाने की अटकलें

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली को चलाने वाले तीन अहम पदों पर जल्द ही नए चेहरे नजर आएंगे। उन्हें लाने की प्रक्रिया के साथ नए चेहरे के नामों पर चर्चा भी शुरू हो गई है। हम बात कर रहे हैं उपराज्यपाल, मुख्य सचिव और दिल्ली मेट्रो प्रबंध निदेशक के पद पर नई तैनाती की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से शनिवार को उपराज्यपाल के पद पर प्रफुल्ल पटेल का नाम लेकर पूछे गए सवाल के बाद दिल्लीवाले भी चर्चा में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अगले एक महीने के अंदर तीनों पदों पर नए चेहरे दिखेंगे। नियमों में बदलाव के बाद दिल्ली में सरकार का मतलब उपराज्यपाल है। सरकार हर फैसले की जानकारी उपराज्यपाल को देने के लिए बाध्य है। यही वजह है कि दिल्ली में उपराज्यपाल का पद और अहम हो गया है। एलजी अनिल बैजल का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है। अब नए उपराज्यपाल को लेकर चर्चा शुरू हुई है। अभी जो नाम बाहर आया है उसमें प्रफुल्ल पटेल का नाम चल रहा है। वर्तमान में दमन और दीव में बतौर प्रशासक तैनात हैं। दिल्ली के मौजूदा मुख्य सचिव विजय देव का कार्यकाल आगामी 20 अप्रैल को खत्म हो रहा है। उसके बाद वे दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त के पद पर तैनात होंगे। अब नए मुख्य सचिव की तलाश भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 1987 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार का नाम आगे है। वह पहले दिल्ली में काम कर चुके हैं। वह एनडीएमसी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उनके साथ एक अन्य अधिकारी पीके गुप्ता का नाम भी चल रहा है। वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
 

Related Posts