नई दिल्ली । दिल्लीवालों को अपना चौथा अंतरराज्यीय बस अड्डा आईएसबीटी द्वारका के सेक्टर-22 में मिलेगा। शुरुआत में यहां से पंजाब, हरियाणा और आगरा के लिए सीमित संख्या में लग्जरी बसें (वॉल्वो) चलाई जा सकती हैं। इससे करीब 1.5 लाख यात्रियों को फायदा होगा। बसअड्डे को द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से भी कनेक्ट करने की योजना है। यह बस अड्डा अगले दो साल में बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। निर्माण के बाद पहले करीब 100 बसों के साथ इसकी शुरुआत की जा सकती है। अभी हैं आनंद विहार, सराय काले खां व कश्मीरी गेट बस अड्डे हैं। बस अड्डे का निर्माण दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन करेगा। इसके लिए 27 एकड़ जमीन पर पेड़ों की कटाई शुरू हो चुकी है। इसके निर्माण का उद्देश्य कश्मीरी गेट बस अड्डे पर आने वाली बसों की वजह से होने वाले जाम की समस्या को खत्म करना है। कश्मीरी गेट से पंजाब, हरियाणा के कई इलाकों की बसों का परिचालन भी यहां शिफ्ट किया जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वर्ष 2018 में ही इस पर काम शुरू करने की घोषणा की गई थी पर कोविड के कारण यह टलता गया। अब दोबारा से विभाग ने निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है।
रीजनल नार्थ
द्वारका सेक्टर-22 में बनेगा दिल्ली का चौथा आईएसबीटी