YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

डु प्लेसिस के कप्तान बनने पर हैरानी नहीं हुई : गावस्कर  

डु प्लेसिस के कप्तान बनने पर हैरानी नहीं हुई : गावस्कर  

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि फाफ डु प्लेसिस के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान बनने से वह हैरान नहीं हैं।  डु प्लेसिस  को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में आरसीबी ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा था। गावस्कर ने कहा कि कप्तानी अनुभव का भार, नेतृत्व की गुणवत्ता का भार जो आप डु प्लेसिस में देखते हैं। उससे मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। 
उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का कप्तान रहते हुए डु प्लेसिस ने जिस प्रकार से टीम को आगे बढ़ाया है। वह देखने वाली बात है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में एक समय ऐसा भी आया जब थोड़ी उथल-पुथल मची हुई थी। तबहवह टीम को एक साथ लाने और दक्षिण अफ्रीका को शीर्ष पर पहुंचाने में सफल रहे। आरसीबी द्वारा फाफ को कप्तानी सौंपने का फैसला काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि एबी डिविलियर्स के संन्यास के बाद अब डु प्लेसिस बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं, रास्ता दिखाना चाहते हैं। आरसीबी के लिए यह रोमांचक समय है।'
 

Related Posts