YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मोदी, मोदी लोकसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी तो नारे लगाने लगे भाजपा सांसद

मोदी, मोदी लोकसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी तो नारे लगाने लगे भाजपा सांसद

नई दिल्ली । संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर के सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने 'भारत माता की जय और 'मोदी मोदी' के नारे लगाए। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने पर जैसे ही पीएम मोदी सदन में आए सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर मेजें थपथपाने लगे। सदस्यों ने 'भारत माता की जय' और 'मोदी मोदी' के नारे लगाए। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक ऐसे समय शुरू हुई है जब कुछ ही दिन पहले पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं। इनमें भाजपा ने पंजाब छोड़कर सभी राज्यों में जीत दर्ज की है। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है। बजट सत्र के पहले चरण में 29 जनवरी से 11 फरवरी तक दो अलग-अलग पालियों में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही चली थी। बहरहाल, इस बार कोविड-19 संबंधी हालात में काफी सुधार आने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 11 बजे से साथ-साथ चल रही है। इससे पहले, बजट सत्र का पहला चरण संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा व राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से 29 जनवरी को शुरु हुआ था, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया था। सीतारमण ने एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी।   
 

Related Posts