नई दिल्ली । केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी ने संसद में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बात की। पुरी ने कहा, "मेरे पास यूएसए कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत का डेटा है। उन सभी देशों में हाल के दिनों में पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है। वहीं भारत में यह केवल 5% बढ़ा है। ईंधन की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री एचएस पुरी ने कहा, "जब हमने देखा कि उपभोक्ताओं को राहत मुहैया कराने जरूरत है, तो पीएम ने 5 नवंबर 2021 को दरों में कटौती की। हमने कुछ कदम उठाए हैं। साथ ही कुछ और फैसले लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन 9 राज्यों ने ऐसा नहीं किया। टैक्सेशन केवल एक पहलू है, हमें उपभोग के बिंदु पर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है। दूसरी तरफ, सरकार ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए अनुदान की अनुपूरक मांग के तीसरे बैच में 1.07 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के अनुदान की अनुपूरक मांगों के तीसरे व अंतिम बैच को दर्शाने वाला विवरण पेश किया। निचले सदन में पेश अनुदान की अनुपूरक मांगों के तीसरे बैच के दस्तावेज के अनुसार, इसके तहत 1.58 लाख करोड़ रुपए के सकल अतिरिक्त व्यय के लिये मंजूरी मांगी गई है। इसमें 1.07 लाख करोड़ रूपये निवल नकद व्यय के रूप में है जबकि विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों की बचत और बढ़ी हुई प्राप्तियों या वसूलियों के जरिए 50,946 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा।
नेशन
अमेरिका में तो 50 पर्सेंट महंगा हुआ पेट्रोल भारत में सिर्फ 5 फीसदी: हरदीप पुरी