अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर दसवी का टीजर आउट हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर दी है। उन्होंने लिखा, उम्मीद करती हूं कि आप दसवी के गंगाराम से ज्यादा तैयार हैं। बेस्ट आफ लक दसवी के स्टूडेंट्स। दसवी 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -अभिषेक-यामी स्टारर 'दसवी' का टीजर आउट