विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिपांस मिल रहा है। ऐसे में अब कंगना रनोट ने फिल्म को लेकर बॉलीबुड की चुप्पी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा फिल्म के सुबह के शोज भी फुल हैं इसे देखकर बुलीदाउद और उनके चमचे सदमें में चले गए हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिल्म इंडस्ट्री ने जो चुप्पी साधी है उसपर आप ध्यान दीजिए। इस फिल्म का कंटेट ही नहीं इसका प्रॉफिट उदाहरण है। फिल्म का इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट एक केस स्टडी हो सकती है कि यह साल की सबसे प्रॉफिटेबल और सक्सेस फिल्म है। इस फिल्म ने बड़े बजट या वीएफएक्स वाली फिल्मों को लेकर कई मिथक तोड़े हैं। द कश्मीर फाइल्स लोगों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही हैं। मल्टीप्लेक्स में सुबह 6 बजे के शोज फुल हैं। इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। बुलीदाऊद और उनके चमचे सदमे में चले गए... किसी ने एक शब्द तक नहीं कहा..सारी दुनिया देख रही है इनको लेकिन फिर भी एक शब्द तक नहीं कहा। अब इनका टाइम खत्म हो गया है।