YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

विराट, बुमराह को 'स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर' पुरस्कार

विराट, बुमराह को 'स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर' पुरस्कार

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक खेल पत्रिका ने स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस पत्रिका के ब्रांड एम्बेसडर शेन वॉर्न ने कोहली को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया और भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दीं हैं। यह पुरस्कार भारतीय खेल के क्षेत्र में अनसुनी कहानियों, सफलताओं और खेल के क्षेत्र में दिग्गजों के संघर्ष को दिखाने के लिए दिया जाता है। कोहली के साथ-साथ युवा तेज गेंदबाज बुमराह को भी इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कोहली और बुमराह से पहले यह पुरस्कार सचिन तेंदुलकर, विश्वनाथन आनंद और लिएंडर पेस जैसे दिग्गजों को मिल चुका है। पुरस्कार चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, एम. एम. सोमाया, अंजू बॉबी जॉर्ज, अंजलि भागवत आदि शामिल थे। कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है1 वॉर्न ने कहा, "विराट विश्व के लिए एक प्रेरणादायक क्रिकेटर हैं। वह वही करते हैं जो उनका दिल कहता है और जिसमें वह विश्वास करते हैं। इस पुरस्कार के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।"

Related Posts