YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भूकंप के झटकों से कांपी चीन की धरती, कोई जनहानि नहीं

भूकंप के झटकों से कांपी चीन की धरती, कोई जनहानि नहीं

दुनिया में बाढ़-तूफान के बीच चीन के दक्षिण पश्चिम स्थित प्रांत सिचुआन में 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी इलाके में एक सप्ताह पहले आये भूकंप में 31 लोग घायल हुए थे। दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार को आये भूकंप से यिबिन शहर की गोंगशियान काउंटी थर्रा उठी। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजकर 17 मिनट पर आठ किलोमीटर की गहराई में आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केंद्र 28.41 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.74 डिग्री पूर्वी देशांतर में देखा गया।
गोंगक्वान इलाके में आवासीय समुदाय के पार्टी प्रमुख डिआओ पिंग ने सरकारी समाचार एजेंसी को बताया कि भूकंप में अब तक कोई भवन ढहा नहीं है। डिआओ ने कहा कि भूकंप के बाद छोटी तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किये गये। रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारी भूकंप में हताहतों की संख्या और इससे हुई क्षति की जांच कर रहे हैं। दक्षिण पश्चिम प्रांत के गोंगशियान काउंटी में 23 जून को 5.4 तीव्रता के भूकंप की वजह से 31 लोग घायल हो गये थे।

Related Posts