नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि उन्हें अभी तक रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। विश्वनाथन के अनुसार ऐसे में वह इन दोनो के टीम से जुड़ने के बारे में नहीं बता सकते। इन दोनों को ही पिछले माह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
रुतुराज के हाथ जबकि चाहर की पैर की मांसपेशियों में चोट है जिसके कारण उन्हें कम से कम छह से आठ सप्ताह तक खेल से दूर रहना होगा। ऐसे में अनुमान हैं कि चाहर आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएं। वहीं सीएसके के अन्य खिलाड़ी अभी अभ्यास शिविर में भाग ले रहे हैं। विश्वनाथन ने रुतुराज और चाहर की उपलब्धता को लेकर कहा, ‘‘हमें अभी तक उनकी फिटनेस स्थिति की जानकारी नहीं है , इसलिए यह नहीं बताया जा सकता कि वे कब टीम से जुड़ेंगे।' अभी ये दोनो खिलाड़ी एनसीए में फिटनेस हासिल करने में लगे हैं।
स्पोर्ट्स
रुतुराज और चाहर की फिटनेस पर अभी जानकारी नहीं : विश्वनाथन