YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल से वापसी को तैयार हैं पंड्या

आईपीएल से वापसी को तैयार हैं पंड्या

अहमदाबाद । ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लंबे समय के बाद एक बार फिर आईपीएल से खेल में वापसी करेंगे। पंड्या का कहना है कि अब वह फिट हो गये हैं और आईपीएल की नई टीम गुजरात लायंस की कप्तानी के लिए तैयार हैं। इस क्रिकेटर ने (आईपीएल) में गेंदबाजी को लेकर अभी कोई जवाब न देते हुए कहा है कि यह एक सरप्राइज होगा। पंड्या पीठ की सर्जरी के बाद से ही गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं। इसी कारण वह टीम इंडिया से भी बाहर रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला आठ नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप के दौरान नामीबिया के खिलाफ खेला था उसे बाद से ही वह राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। । 
यह पूछने पर कि क्या वह दोबारा गेंदबाजी करेंगे, हार्दिक ने कहा कि यह सरप्राइज होगा। पंड्या को गुजरात टाइटंस ने नीलामी पूर्व ड्राफ्ट में 15 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया। पंड्या ने कहा कि कप्तानी मानव प्रबंधन से जुड़ी है। सफलता उनकी होगी, विफलता मेरी। हमारी भूमिका यह तय करने की होगी कि खिलाड़ियों को जो भी जिम्मेदारी मिले उसमें वे सहज रहें
 

Related Posts