गर्मियों में अपने वार्डरोब में फ्लोरल (फूलों के प्रिंट) ड्रेस जरूर शामिल करें। आजकल ये काफी चलन में हैं। इन्हें अन्य फैशनेबल कपड़ों के साथ मिक्स करके भी पहना जा सकता है, लेकिन इनका सही संयोजन करना बेहद जरूरी है।
फ्लोरल लुक अपनाकर आकर्षक दिखने के दौरान इन बातों का ध्यान रखें।
फ्लोरल प्रिंट के लिए हल्के रंग की पृष्ठभूमि वाले कपड़े का चयन करें जिससे फ्लोरल प्रिंट को उभार मिलता है, आपको एक स्मार्ट लुक मिलता है।
फ्लोरल ड्रेस के साथ रग्ड या कूल डेनिम जैकेट पहनकर आप अलग लुक पा सकती हैं।
किसी भी कपड़े के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले ड्रेस को बेहतरीन ढंग से उभारने का बढ़िया तरीका फ्लोरल शूज हैं। फ्लोरल शूज के साथ आप अपने कपड़े, मेकअप और हेयरस्टाइल सिंपल रख सकती हैं।
फ्लोरल ज्यूलरी सदाबहार है और हमेशा चलन में रहती है। इन गर्मियों में हल्के रंग की फ्लोरल ज्यूलरी के साथ संयोजन बेहतर लगेगा।
कॉटन के फैशनेबल कपड़ों में भी आप विशेष लुक पा सकती हैं। इन कपड़ों की सबसे खास बात यह है कि आप गर्मी से भी बची रहेंगी।
ईयररिंग्स से पाये फैशनबल लुक
अगर आप अपने लुक को और खास बनाना चाहती हैं, तो टैसल ईयररिंग्स पहनें। ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ ट्रेंड से भी जोड़े रखेंगे।
छोटे से हुक में धागों के गुच्छे वाला यह स्टेटमेंट ईयररिंग बहुत ही स्मार्ट लुक देता है। ये दिखने में लंबे होते हैं लेकिन असल में काफी हल्के होते हैं, जिन्हें आप पूरा दिन बिना किसी परेशानी के पहन सकती हैं।
आप अपनी ड्रेस से मैच करती हुई ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। बाजार में मिलने वाली 3 डी टॉप या सूट के साथ भी यह परफेक्ट दिखेंगे।
टैसल यानी गुच्छेदार इयररिंग्स ऊपर से टॉप्स या हुकनुमा होते हैं और इन के नीचे की ओर गुच्छे में एक ही तरह की कई लटकनें होती हैं, इसलिए इन्हें टैसल ईयररिंग्स कहा जाता है।
यह खासकर वेस्टर्नवेयर के साथ पहने जाते हैं, लेकिन इंडियनवेयर को ध्यान में रखकर बनाए गए गोल्ड प्लेटेड टैसल ईयररिंग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। झुमकों और शैंडलियर ईयररिंग्स के मुकाबले ये काफी हल्के होते हैं। खास मौकों के साथ ही इन्हें नियमित दिनों में भी पहन सकती हैं।
आर्टिकल
गर्मी में पहनें फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े