YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

बोइंग विमान हादसा- पीड़ितों के परिजनों को कंपनी देगी 10 करोड़ डॉलर

बोइंग विमान हादसा- पीड़ितों के परिजनों को कंपनी देगी 10 करोड़ डॉलर

दुनिया की विशाल विमान बनाने वाली बोइंग कंपनी के दो बड़े हादसों को लोग आज भी नहीं भूले है। कंपनी ने कहा कि वह दुर्घटना के शिकार हुए दो 737 मैक्स विमानों के पीड़ितों के परिवारों और समुदायों को 10 करोड़ डॉलर (करीब 689 करोड़ रुपये) की मदद मुहैया कराएंगी। कंपनी ने आगामी वर्षों के लिए इसे शुरूआती रकम बताते हुए कहा है कि इथोपियन एयरलाइंस और लायन एयर द्वारा संचालित विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुजर-बसर और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए वह स्थानीय सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करेगी। दुर्घटना के शिकार होने वाले कई लोगों के परिवारों ने बोइंग कंपनी पर मुकदमा दायर कर रखा है। पिछले साल 29 अक्टूबर को लायन एयर की फ्लाइट संख्या 610 का बोइंग 737 विमान इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद जावा सी के ऊपर दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हवाई हादसे में 189 लोगों की मौत हुई थी। इसी साल 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का विमान भी उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 157 लोगों की मौत हुई थी। इन हादसों के बाद बोइंग 737 पर सवाल उठने लगे थे। कई देशों ने इन विमानों को ग्राउंड कर दिया था। 

Related Posts