YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय इन 7 कोर्सों के साथ होगा शुरू

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय इन 7 कोर्सों के साथ होगा शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली को विश्वस्तरीय शिक्षकों की शिक्षा का केंद्र बनाने के मकसद से शुरू दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय बोर्ड ऑफ प्रबंधन की मंगलवार को पहली बैठक हुई। विश्वविद्यालय में आगामी शिक्षण सत्र से दाखिले के साथ पढ़ाई भी शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन सात पाठ्यक्रम से इसकी शुरुआत करेगा। इसके लिए जरूरी विभिन्न नियामक संस्थाओं से मंजूरी लेने की प्रक्रिया जारी है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बोर्ड के सदस्यों से कहा कि विश्वविद्यालय को शिक्षकों की शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा संस्थान बनाना है जो आईआईटी-आईआईएम जैसे संस्थानों से भी शानदार हो। विश्वविद्यालय बोर्ड प्रबंधक सदस्यों को सिसोदिया ने कहा कि आज शिक्षा क्षेत्र में फिनलैंड, सिंगापुर, जापान, अमेरिका और यूरोपीय देशों का दबदबा है। दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय इसका जबाव बनेगी और भारत को शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रोफेशन आज सभी के लिए करियर का अंतिम विकल्प बन चुका है, लेकिन यह विश्वविद्यालय इसे बदलेगा। युवाओं को इसके लिए आकर्षित करेगा और हर सत्र में ऐसे सैकड़ों शानदार शिक्षक तैयार करेगा। इस मौके पर दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के उपकुलपति धनंजय जोशी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा को लेकर दिल्ली सरकार के विज़न को पूरा करने का काम करेगा और दिल्ली ही नहीं पूरे देश और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में उभरेगा। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुरूप मल्टी डिसीप्लिनरी ईको-सिस्टम तैयार कर पाठ्यक्रम शुरू होंगे।
 

Related Posts