YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

ओमैक्स बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर 72 घंटे से आईटी की छापेमारी जारी  - बिल्डर के पास से करीब 200 करोड़ के अनअकांउटेड ट्रांजेक्शन का पता चला, हाथ लगी कोड वाली सीक्रेट डायरी

ओमैक्स बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर 72 घंटे से आईटी की छापेमारी जारी  - बिल्डर के पास से करीब 200 करोड़ के अनअकांउटेड ट्रांजेक्शन का पता चला, हाथ लगी कोड वाली सीक्रेट डायरी

नई ‎दिल्ली । ओमैक्स ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी चल रही है। सोमवार सुबह 7 बजे से ओमेक्स बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर छापे की प्रक्रिया चल रही है। आयकर विभाग के अधिकारी लगातार दस्‍तावेजों के साथ ही अन्‍य चीजों को खंगालने में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक बिल्डर के पास से करीब 200 करोड़ रुपए के अनअकांउटेड ट्रांजेक्शन का पता चला है। इनकम टैक्‍स की टीम ने अभी तक अलग-अलग स्थानों से कुल मिलकार 20 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की है। इनमें से सर्वाधिक 12 करोड़ रुपए दिल्ली के कालकाजी ऑफिस से बरामद ‎किए गए हैं। ओमैक्‍स बिल्‍डर ग्रुप के 43 ठिकानों पर सोमवार 14 मार्च सुबह करीब 7 बजे एक साथ छापे मारे गए थे। इनमें दिल्ली के 20, नोएडा में 3, गाजियाबाद में 1, गुरुग्राम में 3 चंडीगढ़ में 4, लुधियाना में 3, लखनऊ में 5 और इंदोर में 4 ठिकानों एक साथ रेड डालकर छानबीन की शुरू गई थी। मंगलवार देर रात तक 38 जगहों पर आयकर विभाग टीम की सर्च चल रही थी। ग्रुप से जुड़े दस्तावेज और अनअकाउंटेड लेनदेन की जांच में आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है। 
आयकर टीम को फ्लैट बेचने में कैश लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। कुल फ्लैट का 30 से 40 फीसद कैश लिया जाता था। आईटी टीम ने इसे अनएकाउंटेड ट्रांजेक्शन करार दिया है। बताया जाता है कि इसकी डिटेल एक डायरी में है, जिसमें खरीदारों का पूरा ब्‍योरा और उसकी कोडिंग है। आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ यह डायरी लगी है।  बता दें कि नोएडा शहर में कई नामी बिल्डर (सुपरटेक, ऐस ग्रुप, गैलेक्सी) और प्रॉपर्टी डीलर के ठिकानों पर भी छापे मारे जा चुके हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है। अनअकाउंटेड मनी और कैश के लेनदेन साइट टैक्स चोरी की जांच के तहत कार्रवाई की जा रही है।
 

Related Posts