नई दिल्ली । महिला निशाने राही सरनोबत और मनु भाकर को राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में जीत मिली है। एशियाई चैम्पियन रहीं सरनोबत ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी1 स्पर्धा में जीत दर्ज की। राही ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में अभिज्ञा अशोक पाटिल को 19.16 से हराया। वहीं ओलिम्पियन मनु को जूनियर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पहला स्थान मिला। मनु ने अपने वर्ग में रिदम को 19.14 से हराया। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में पार्थ माखीजा ने जूनियर पुरूष दस मीटर एयर राइफल जीती। एक अन्य मुकाबले में रिदम सांगवान ने चिंकी यादव को हराकर कांस्य पदक जीता। पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल टी1 स्पर्धा में दिल्ली के माखीजा ने पश्चिम बंगाल के अभिनव शॉ को 16.4 से पराजित किया। इसके बाद जूनियर वर्ग में विश्व के पूर्व नंबर एक राजस्थान के दिव्यांश सिंह पंवार को 16.10 से शिकस्त दी।
स्पोर्ट्स
राही , मनु राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में जीते