YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मुम्बई इंडियंस से जुड़े रोहित और जसप्रीत 

मुम्बई इंडियंस से जुड़े रोहित और जसप्रीत 

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के साथ ही अपनी आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस से जुड़ गये हैं। रोहित मुम्बई टीम के कप्तान भी हैं। मुम्बई टीम आईपीएल में अपना पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से खेलेगी। रोहित के अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मुम्बई से जुड़ गये हैं। 
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। पिछले सत्र में रोहित की टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं था ,इसलिए वह इस बार टीम से अच्छा प्रदर्शन चाहेंगे। मुम्बई टीम के खेल में निरंतरता की कमी रही और इसी कारण से वह प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पायी। इससे पहले साल 2019 और 2020 में मुंबई ने लगातार दो बार खिताब जीता था। इस बार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मुंबई ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। पंड्या का प्रदर्शन पिछले सत्र में खराब रहा था , इस कारण टीम ने उन्हें बरकरार नहीं रखा है। 
 

Related Posts